अन्तर्जनपदीय दो पशु चोर गिरफ्तार
एसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने 2 अन्तर्जनपदीय पशु चोरों को गिरफ्तार किया है।
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने 2 अन्तर्जनपदीय पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी बरामद कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत थाना बाबरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 अन्तर्जनपदीय पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भैंस चोरी के विक्रय से हिस्से में आयी धनराशि में से शेष बचे 2000 रूपये बरामद किये हैं। आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम राशिद पुत्र नवाजा निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, शौकत पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला आलखुर्द कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि विगत 18 नवम्बर 2020 को वादी सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगमाल निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी द्वारा थाना बाबरी पर वादी के घर से दो भैंस व एक भैंसा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दाखिल की थी। तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उक्त गिरफ्तार पशु चोरों द्वारा थाना बाबरी के ग्राम कैडी व थाना थानाभवन के ग्राम सोन्टा रसूलपुर तथा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के ग्राम डुंगरपुर में पशुचोरी की घटनाएं की थी उन सभी घटनाओं में तथा दिनांक 30 नवम्बर 2020 को थाना बाबरी पुलिस की अन्तर्जनपदीय पशुचोर गिरोह से हुई मुठभेड में वांछित थे। इनके 10 साथी इन्तजार, रूस्तम, नवाब अली, मुनब्वर, मोहसीन, मुस्तकीम, समीर, मुबारिक उर्फ मोनू, अफसर, नाजिम पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के अलावा उपनिरीक्षक आनन्द कुमार, राजकमल, कांस्टेबल नितिन कुमार, सुमित कुमार, सनी मलिक शामिल रहे।