मेले में फूड प्वाइजनिंग से दो बालिकाओं की मृत्यु,पांच बच्चे बीमार
मेले में फूड प्वाइजनिंग से दो बालिकाओं की मृत्यु हो गई जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर है।
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरहीं क्षेत्र में मेले में फूड प्वाइजनिंग से दो बालिकाओं की मृत्यु हो गई जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरहीं गांव के बच्चे गांव के निकट मगही नदी के किनारे लगे मेले में गए थे। बृहस्पतिवार रात सात बच्चो को पेट में दर्द और उल्टी होने पर अस्पताल ले जाते समय सात वर्षीय बालिका महिमा और 14 वर्षीय प्रिया राय ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बिमार रिशु,रिया, रिद्धि, आयुष व राज का इलाज जारी है जबकि आदित्य व सप्तसती को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों की तबियत फूड प्वाइजनिंग की वजह से खराब हुई है। इसके लिए मेडिकल टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तथ्य सामने आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।