नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो नशा तस्कर अरेस्ट

संयुक्त टीम ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई है।

Update: 2023-02-16 10:59 GMT

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसटीएफ और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई है। 

बृहस्पतिवार को जनपद की बहादराबाद थाना पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की विशेष टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बौंगला तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए दो नशा तस्करों को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 अल्प्रेक्स टेबलेट तथा एक सैकडा कोडाईन सिरप की शीशियों को बरामद किया है। दोनों नशा तस्कर इन प्रतिबंधित दवाई को स्कूटी पर लादकर आपूर्ति के लिए ले जा रहे थे। दोनों की स्कूटी भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले ली गई है।


पूछताछ किए जाने पर दोनों दवा तस्करों ने बताया है कि बरामद हुई दवाई सुशांत मेहता द्वारा उन्हें दी गई थी जो शहरी क्षेत्र से लेकर कलियर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति की जानी थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों पर जनपद में नशा करने और नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी के अंतर्गत एसटीएफ और बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी खेप के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मनीष सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सीतापुर कोतवाली जिला हरिद्वार तथा सिद्धांत सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार सिंह निवासी विकास कॉलोनी रानीपुर मोड़ से अभी पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News