3 लाख की चरस के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार- 3 किलो चरस.....

यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब दोनों तस्कर पकड़ी गई चरस को सप्लाई करने जा रहे थे।

Update: 2024-10-17 05:21 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस ने 3 किलो चरस के साथ नशे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब दोनों तस्कर पकड़ी गई चरस को सप्लाई करने जा रहे थे।

बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकार सदर राजू कुमार साव एवं थाना अध्यक्ष पुरकाजी जयवीर सिंह के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर राम समझ राणा, सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु राजीव सिंह, कांस्टेबल राहुल गिरी एवं कांस्टेबल बॉबी कुमार की टीम ने जहीरपुर कट के पास से चेकिंग के दौरान कपिल पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम परसोली थाना बुढ़ाना तथा वसीम पुत्र महफूज अली निवासी मोहल्ला चंधेंडी रोड मंडी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को 3 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बरामद की गई चरस की अनुमानित कीमत₹300000 बताते हुए कहा है कि जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस जिस समय फलौदा से लेकर भूराहेड़ी हाईवे पर गस्त कर रही थी तो इस दौरान जहीरपुर कट के पास दो संदिग्ध थैला लेकर खड़े दिखाई दिए। जब पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 3 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।Full View

Tags:    

Similar News