एनकाउंटर में दो बदमाशों को पैर में लगी गोली- किए चार गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से शादाब एवं शहजाद पुत्रगण दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली घायल हो गए
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में मुकाबला कर रहे दो बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस दौरान सर्च ऑपरेशन चलाते हुए घायल हुए दो बदमाशों के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया चारों बदमाशों के कब्जे से दो कार अवैध हथियार तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।
शुक्रवार को एसपी व्योम बिंदल ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे थाना क्षेत्र के संधावली कट के पास जिस समय चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान दो कारों में सवार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने टोर्च की रोशनी से दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन गाड़ियों में सवार बदमाश पुलिस को देखकर अपनी कारों की स्पीड बढ़ाकर मौके से भागने लगे। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने भागती गाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया।
पुलिस के हाथ आने से बचने की भगदड़ के बीच एक गाड़ी खेत में जाकर फंस गई। खुद को घिरा हुआ देखकर गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस दल के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी और मौका हाथ लगाते की गाड़ी से निकलकर जंगल की तरफ भाग लिए। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से शादाब एवं शहजाद पुत्रगण दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को दबोच कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर दूसरी गाड़ी में सवार होकर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी भी रेल फाटक के समीप जाकर फंस गई,पीछा कर रही पुलिस ने फंसी कार में सवार बदमाश मुकीम पुत्र तस्लीम निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना थानाभवन शामली और रिजवान पुत्र इसरार निवासी गांव कबीर नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद को दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे पुलिस ने दो तमंचे, दो गाड़ियां तथा वाहन चोरी करने में प्रयुक्त होने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है।