नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत

गंगापुर थाना क्षेत्र में नादंसा गांव की भील खेड़ा के पास बनी नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।;

Update: 2022-09-12 05:54 GMT

भीलवाड़ा।  राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में नादंसा गांव की भील खेड़ा के पास बनी नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भील खेड़ा के पास बनी हुई नाडी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। दोनों बालकों के शव ग्रामीणों द्वारा तीन घंटे की तलाश करने के बाद देर रात्रि में मिले।

दोनों शव को गत रात्रि में एक बजे नाड़ी से बाहर निकाला कर गंगापुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। दोनों शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News