सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत
क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गयी;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट निवासी अमित कुमार (30) अपने छोटे भाई सन्नी कुमार (22) के साथ रविवार की देर रात मोटरसाइकिल से अपने घर से समस्तीपुर शहर के अंबेडकर नगर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान जितवारपुर चांदनी चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि दुघर्टना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
वार्ता