चोरी के वाहनों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से दो दर्जन बाईकें बरामद की।
सहारनपुर। शहर में आये दिन हो रही वाहन चोरी की वारदातों से बुरी तरह से हलकान हुई पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से दो दर्जन बाईकें बरामद की। चोरी की बाईकों के जखीरे को देखकर एकबारगी तो पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई।
शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चनप्पा के दिशा-निर्देशों के तहत वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सहारनपुर पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब उसके हत्थे दो वाहन चोर चढ गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा ने जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पुलिस द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जनवरी 2021 को क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना के आधार पर सिविल लाइन चैकी से हसनपुर की तरफ 50 मीटर की दूरी पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली, जिनके कब्जे से मौके पर दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों की निशानदेही पर जब शहर की भटटा कालोनी के यार्ड में छापामार कार्यवाही की गई तो वहां से बाईकों का जखीरा बरामद हुआ। खंडहर से बरामद बाईकों की गिनती की गई तो उनकी संख्या बाईस निकली। पुलिस ने लिखा-पढी करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।