पुजारी पर जानलेवा हमला करने वाले दो अरेस्ट- पुलिस ने...
पुलिस द्वारा पुजारी के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले 2 वांछित आरोपियों को अरेस्ट किया गया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुजारी के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले 2 वांछित आरोपियों को अरेस्ट किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 21.08.2024 वादी अनुराग शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी मौ0 कबूलपुरा कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं योगमाया मन्दिर मीरापुर, मुजफ्फरनगर का पुजारी हूं। दिनांक 19.08.2024 की दोपहर को पंकज पुत्र वेदप्रकाश निवासी जाटवाला अपनी पत्नी के साथ पूजा करने मन्दिर में आया व पूजा करने के बाद भवन मे माता की मूर्ती के साथ छेडछाड करने लगा। मेरे द्वारा उन्हे मना किया तो इस पर पंकज और मेरी कहासुनी हो गयी। पंकज ने अपने भाई अमित व भतिजे यश को मन्दिर में बुला लिया। इन सब लोगो ने मिलकर पहले तो मेरे साथ गाली गलोच की व बाद में मेरे ऊपर फावडें व चाकू से हमला कर दिया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 132/2024 धारा 315,115(2),109,131 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना मीरापुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुजारी के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले 2 वांछित अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर जाटो वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम पंकज पुत्र वेदप्रकाश निवासी मौ0 जाटो वाला कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर और यश पुत्र अमित शर्मा निवासी मौ0 जाटो वाला कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, विक्रम वीरेन्द्र, कांस्टेबल टेलेश बाबू और लोकेश कुमार शामिल रहे।