लूट के पर्दे को उठाकर दबोचे दो आरोपी- नकदी बरामद
पुलिस ने बैंक से निकल रही बुजुर्ग महिला से लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है;
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने बैंक से निकल रही बुजुर्ग महिला से लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से 15 हजार नगद, मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 27 मई 2022 को थानाक्षेत्र भोपा में पीएनबी बैंक मोरना से पैसे निकालकर आ रही बुजुर्ग महिला से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा थैला छीन लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना भोपा पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 आरोपियों को शुक्रताल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 15 हजार रुपये नगद उपरोक्त लूट के अभियोग से सम्बन्धित, 1 तमंचा मय 2 कारतूस 315 बोर, 1 चाकू, घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद की है। आरोपियों का नाम सौरभ पुत्र विनोद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा मुजफ्फरनगर, गौरव पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा मुजफ्फरनगर है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।