कछुआ तस्कर गिरफ्तार, 150 कछुएं बरामद
कछुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था। बरामद कछुए वन विभाग की सुपुर्दगी में दे दिए गए हैं।
जौनपुर। देहरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस से जौनपुर जिले के जफराबाद स्टेशन पर शनिवार की रात आरपीएफ व जीआरपी ने 150 कछुएं बरामद किये। दो महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। कछुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था। बरामद कछुए वन विभाग की सुपुर्दगी में दे दिए गए हैं।
आरपीएफ प्रभारी जेसी शर्मा को ट्रेन से कछुआ तस्करी की सूचना मिली थी। दून एक्सप्रेस के जफराबाद पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से बोगियों की तलाशी शुरू की। स्लीपर डी 3 डिब्बे में वेस्ट बंगाल के वर्धमान जिले की महिला सरस्वती उर्फ डाली, उर्मिला चौधरी सफर कर रही थीं। चेकिंग के दौरान उनके पास से 150 कछुएं बरामद हुए। वह कछुओं को एक बोरे में रखकर सीट के नीचे रखी हुई थी। टीम ने दोनों को हिरासत में पूछताछ की तो बताया कि कछुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था। दोनों देहरादून के पास से ट्रेन में सवार हुई थीं।
जफराबाद आरपीएफ प्रभारी जेसी शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई टीम में आरपीएफ दरोगा शैलेश कुमार, जीआरपी के दरोगा अरविंद सिंह आदि शामिल रहे।