ओवरटेक कर डीसीएम रोकने वाला टीएसआई निलंबित

पीछे आ रहा ऑटो डीसीएम से टकरा गया था, जिससे ऑटो में सवार 4 लोग गंभीर घायल हो गए थे।

Update: 2023-04-06 08:46 GMT

मिर्जापुर। बाइक से पीछा करते हुए ओवरटेक करने के बाद आगे निकलकर डीसीएम रुकवाने वाले टीएसआई को निलंबित कर दिया गया है। टीएसआई द्वारा अचानक से रुकवाने की वजह से पीछे आ रहा ऑटो डीसीएम से टकरा गया था, जिससे ऑटो में सवार 4 लोग गंभीर घायल हो गए थे।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार को बाइक द्वारा पीछा करते हुए ओवरटेक कर डीसीएम रुकवाने वाले टीएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। विद्यांचल के दूधनाथ तिराहे पर तैनात बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की लापरवाही के कारण बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक से ओवरटेक करते हुए डीसीएम ट्रक को अचानक रोक दिया था। इससे पीछे आ रही ऑटो ट्रक से टकरा गई थी और इस हादसे में ऑटो में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि ऑटो भी डीसीएम से टक्कर होने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

मामला बिगड़ता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायलों को ई रिक्शा में बिठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मगर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने पीएसआई का विरोध करते हुए हंगामा भी किया था।

Tags:    

Similar News