चली तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए लगभग दर्जनभर थानेदार

पुलिस आयुक्त की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में तकरीबन दर्जन भर थानेदारों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है।

Update: 2023-01-08 11:39 GMT

कानपुर। पुलिस आयुक्त की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में तकरीबन दर्जन भर थानेदारों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है। तबादला पाए थानेदारों को तुरंत नए तैनाती स्थल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर डीसी जोगदंड की ओर से बड़े पैमाने पर थानेदारों के तबादले कर दिए गए हैं। शनिवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 11 इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों को तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।

पुलिस आयुक्त की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उप निरीक्षक प्रेमचंद को ककदन थानाध्यक्ष पद से हटाकर अब अरमापुर का थाना प्रभारी नियुक्त किया है। अरमापुर के थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन लाल को अब यहां से हटा कर ककदन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस आयुक्त के वाचक सुरेंद्र सिंह को बिल्हौर थाने में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। बिल्हौर के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को अब बिठूर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बिठूर के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा को यहां से हटा कर बजरिया थाने में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। बजरिया के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को अब पनकी का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। पनकी के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह अब बजरिया के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे। न्यायालय सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी सुखबीर सिंह को अब कोहना का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। कोहना के प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह को अब पनकी में द्वितीय अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात रामवीर सिंह को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। थाना अरौल पर तैनात ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को अरौल थाने का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News