UP में कई पुलिस निरीक्षकों के तबादले, सात को पुलिस लाइन भेजा

कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने की कवायद के तहत कई पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गये है।

Update: 2021-01-17 11:11 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने की कवायद के तहत कई पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गये है जबकि सात को पुलिस लाइन भेजा गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा एस चनप्पा ने सहारनपुर नगर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह, बेहट कोतवाली निरीक्षक आनंद देव मिश्र, गंगोह कोतवाली के निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा, नानौता थानाध्यक्ष विरेशपाल गिरी, जनकपुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही, तीतरो थानाध्यक्ष छोटे लाल को पुलिस लाइन भेजने का कडा फैसला लिया है।

एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छी छवि के माने-जाने वाले पुलिस निरीक्षक पंकज पंत को सहारनपुर सदर बाजार कोतवाली से नगर कोतवाली में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह पूर्व में कई थानोें के प्रभारी रह चुके कार्यकुशल निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय को देवबंद कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद से थाना गागलहेडी में प्रभारी बनाकर भेजा गया है। गागलहेडी के थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह को गंगोह कोतवाली निरीक्षक का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन से विशाल कुमार श्रीवास्तव को थाना अध्यक्ष तीतरो, अवनीश गौतम को थाना प्रभारी जनकपुरी, राजकुमार शर्मा को बेहट कोतवाली निरीक्षक और हरेंद्र सिंह को सदर बाजार पुलिस निरीक्षक के पद पर भेजा गया। सदर बाजार कोतवाली के उप निरीक्षक सौबीर नागर को थानाध्यक्ष नानौता बनाया गया।


एसएसपी डा एस चनप्पा के इस महत्वपूर्ण फेरबदल से देवबंद, सरसावा, कुतुबशेर, चिलकाना, नकुड, रामपुर मनिहारान, कोतवाली देहात, थाना फतेहपुर और बिहारीगढ के प्रभारी प्रभावित नहीं हुए। कुछ माह पूर्व ही इन स्थानों पर एसएसपी ने नियुक्तियां की थी। अभी उनके कामकाज पर नजर रखी जा रही है। कइयों का कामकाज अपेक्षानुसार है। चंद रोज पहले ही एसएसपी ने 26 उपनिरीक्षकों के भी तबादले किए थे।

Tags:    

Similar News