ख़रीदा था ट्रैक्टर- नहीं चुका सका कर्ज- फाँसी लगाकर दे दी जान
दो लाख रुपये जमा करके ट्रैक्टर खरीदा था। जिसकी किस्त न चुका पाने से वह तनाव में रहता था,आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही थी;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में आज एक मजदूर ने कर्ज से परेशान हो कर फाँसी लगा कर जान दे दी।
रविवार को क्षेत्र के गुटकवारा गाँव निवासी दशरथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मेहनत मजदूरी कर दो लाख रुपये जमा करके ट्रैक्टर खरीदा था। जिसकी किस्त न चुका पाने से वह तनाव में रहता था,आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही थी।
कर्ज लेने से बैंक भी उसे परेशान कर रहा था । आज गाँव किनारे खेत में खड़े पेड़ से दशरथ ने फाँसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
वार्ता