फील्ड में नहीं दिखाई देंगे तोंदू पुलिसकर्मी- पुलिस लाइन में बहाना..
ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करके उन्हें तुरंत फील्ड से हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।;
नई दिल्ली। मोटा मोटा पेट लेकर इधर से उधर बामुश्किल घूमने वाले तोंदू पुलिसकर्मी फील्ड से हटाकर पुलिस लाइन में भेजे जाएंगे। ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करके उन्हें तुरंत फील्ड से हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
हरियाणा के गृह राज्य एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजें आदेशों में कहा है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और समय के साथ साथ लगातार उनका वजन बढ़ता जा रहा है, ऐसे पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर उन्हें एक्सरसाइज के काम में लगाया जाए। पुलिस लाइन में भेजे जाने वाले अधिक वजन के कर्मचारियों को एक्सरसाइज के माध्यम से फिट करने के बाद ही ड्यूटी पर भेजा जाए।
गृहमंत्री ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को लिखित निर्देशों में कहा है कि आमतौर पर देखा जा रहा है की पुलिस विभाग में अनेक अफसर एवं कर्मचारी ऐसे हैं जिनका वजन अधिक हो गया है और समय के साथ-साथ आगे भी उनके वजन में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे पुलिस अफसर और कर्मचारी ठीक से चल फिर भी नहीं पाते हैं और वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे हालातों को ध्यान में रखते हुए अब यह जरूरी हो गया है कि पुलिसकर्मियों को फिट किया जाए। ऐसे पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए और जब तक वह कसरत करते हुए ड्यूटी करने के लिए फिट नहीं हो जाते हैं तब तक उनसे पसीना बहाते हुए एक्सरसाइज कराई जाए।