28 लाख रूपये की 200 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तकरीबन 28 लाख रुपए कीमत की 200 ग्राम स्मैक बरामद की है

Update: 2022-05-10 13:51 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंबाला पुल के नीचे रेल पटरी के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तकरीबन 28 लाख रुपए कीमत की 200 ग्राम स्मैक बरामद की है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रथम के कुशल निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर पुलिस ने उप निरीक्षक राहुल कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल धर्म सिंह, कांस्टेबल अभिषेक एवं कपिल की टीम ने गश्त के दौरान अंबाला पुल के नीचे से रेल पटरी के पास 3 स्मैक तस्करों मुसरिक पुत्र हनीफ निवासी डिंडोली थाना नकुड जनपद सहारनपुर, मेसर पुत्र रियासत गुर्जर निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली तथा मोहसिम उर्फ भूरा पुत्र उमरदीन निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान मुसरिक के कब्जे से कब्जे से 60 ग्राम, मेसर के कब्जे से 65 ग्राम और मोहसीम के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को न्यायालय के सम्मुख पेश किया। जहां से तीनों को अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News