मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार- एक मौके का फायदा उठाकर फरार
कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया
शामली। एसपी अभिषेक के निर्देशन में थाना झिंझाना एवं एसओजी टीम शामली की संयुक्त रूप से हुई लुटेरों के साथ मुठभेड में थाना झिंझाना क्षेत्रांर्तगत लूट करने वाले 03 लुटेरे गिरफ्तार किये हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांकः 27.06.2022 की रात्रि समय करीब 09.00 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम गोगवान, थाना क्षेत्र कैराना, जनपद शामली निवासी समीर पुत्र उम्मेद की मोटरसाईकिल स्पलेण्डर नं0 यूपी-19एम-9198 को ग्राम टपराना बुद्धपुरा मार्ग पर तमंचे के बल पर लूट लिये जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मुकदमा अपराध संख्या 281/2022, धारा 392 आईपीसी पंजीकृत हुआ था।
इसी क्रम मे घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसपी अभिषेक के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में उक्त लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाशों जितेन्द्र व राजन पुत्रगण नरेश निवासीगण ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर को थाना झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा जंगल ग्राम अगडीपुर रजवाहा पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान समय 20.56 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनो अभियुक्तगण के कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए साथ ही लूट की घटना से सम्बन्धित मोटरसाईकिल स्पलेण्डर, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट रजि0 नं0 यूपी-19एम-9189 अंकित था, बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। आरोपियों का नाम जितेन्द्र पुत्र नरेश निवासी ग्राम धौलरी, थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 22 वर्ष, राजन पुत्र नरेश निवासी ग्राम धौलरी, थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 19 वर्ष, प्रदीप पुत्र जयपाल निवासी नुमाईश कैम्प, सेतिया विहार, थाना कोतवाली, जनपद सहारनपुर उम्र करीब 25 वर्ष है और फरार आरोपी का नाम अंकुश पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम दोनो भाईयों ने दिनांकः 27.06.2022 की रात में अपने दोस्त अंकुश पुत्र रामदयाल निवासी धौलरी के साथ मिलकर टपराना बुद्धपुरा रास्ते से ये मोटरसाईकिल लूटी थी। हमारे दोस्त प्रदीप पुत्र जयपाल निवासी नुमाईश कैम्प, सेतिया विहार, थाना कोतवाली, जनपद सहारनपुर ने हमें मोटरसाईकिल लूटने की योजना बनाई थी उसने हमें कहा था कि तुम मोटरसाईकिल लूट कर लाओ मै उन्हे कटवाकर तुम्हे अच्छे दाम दूंगा। हमने उसकी प्लानिंग की हिसाब से टपराना बुद्धपुरा रास्ते से ये मोटरसाईकिल लूटी थी। आज भी हम दोनो प्रदीप की प्लानिंग के हिसाब से फिर किसी मोटरसाईकिल को लूटने की फिराक में यहां आये थे, तभी पुलिस ने हमें पकड लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार मय पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा मय टीम शामिल रहे।