तीन पैंगोलिन तस्कर गिरफ्तार

पैंगोलिन की तस्करी करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2021-02-24 06:37 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले मेंं पैंगोलिन की तस्करी करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बांधवगढ टाईगर रिजर्व के संचालक वीसेंट रहीम ने बताया कि मुखबिर की मदद से उमरिया एयरपोर्ट के पास वन्यजीव पैंगोलिन को बेचने के मामले में यहां स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला में कार्यरत आशीष इक्का सहित जितेंद्र वर्मा एवं मोहन लाल कोल को कल रात धेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस के अनुसार तीनों अपराधियों से दो मोटरसाइकिल और एक जीवित पैंगोलिन को कब्जे में लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Tags:    

Similar News