मुठभेड में तीन बदमाश व थानेदार और कांस्टेबल घायल

इलाके में भाई-बहन को लूटकर भाग रहे तीन बदमाश और थानेदार के साथ कांस्टेबल भी घायल हो गया;

Update: 2021-08-04 13:10 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया इलाके में भाई-बहन को लूटकर भाग रहे तीन बदमाश और थानेदार के साथ कांस्टेबल भी घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि बसरेहर क्षेत्र में शेरपुर पचार गांव के लुहिया पुल के पास शाम के समय बाइक से जा रहे भाई-बहन को तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। घटना की सूचना पर चौबिया पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ,जिसमें चौबिया थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी व क्राइम ब्रांच के सिपाही अरविंद घायल हो गए । पुलिस की जवाबी फायरिंग में अंतरजनपदीय गिरोह के तीनों लुटेरों नगला मूरे निवासी मुधरेश, दलवीर और सल्लू घायल हो गये,जिन्हे पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, लूटी गई बाइक,जेवर, नगदी समेत सारा माल बरामद कर लिया है। सभी घायलों को डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि नगला मूरे निवासी मुधरेश, दलवीर और सल्लू का अंतरजनपदीय गिरोह है। यह गिरोह इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद, मैनपुरी व आसपास के जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देता था। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल सभी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर 12-15 फायर किए। पुलिस ने जवाब में कई राउंड गोलियां चलाई हैं। मौके से कुछ खोखे बरामद भी किए गए हैं। जिस धान के खेत में मुठभेड़ हुई है, वहां पानी भरा है। इसलिए पुलिस टीम व बदमाश दोनों ही गिर गए थे।

उन्होंने बताया कि औरैया के अछल्दा क्षेत्र के अंबरीश प्रताप अपनी बहन अनुपम को इलाज कराने के लिए बाइक से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर गए थे। जहां से शाम करीब चार बजे घर लौट रहे थे। लुहिया पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे लगाकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने अबंरीश व उनकी बहन से बाइक, बैग, अंगूठी, कानों के बाले व नगदी लूट ली। इसके बाद तमंचे लहराते हुए भाग गए। घटना की सूचना युवक ने पुलिस को दी थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News