तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख की शराब बरामद

पुलिस ने तीन तस्करों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 455 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये आंकी गई है।

Update: 2021-02-14 05:13 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने तीन तस्करों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 455 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये आंकी गई है।  

पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन तांडा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हल्दी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में पोखरा गायघाट के पास स्थित पोल्ट्री फार्म की आड में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने कल वहां छापा मारा और मौके ने 455 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। पुलिस ने वहां से तीन तस्करों पोखरा घाट निवासी आकाश सिंह, रांची (झारखंड) के डूमर टोली निवासी विजय नायक तथा नेपाल के जैनुपर निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विनय सिंह व बच्चा सिंह केका हरियाणा से शराब लाकर यहा रखते है और बाद में छोटे वाहनों से शराब बिहार भेजी जाती है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News