हरदोई में पिकप सवार तीन की मौत - 15 घायल
डाले पर सवार 15 लोग घायल हुए जिनमे से तीन की मौत अस्पताल भेजे जाते समय रास्ते में हो गई जबकी आठ की हालत गंभीर बनी हुई है;
हरदोई। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में आज भीषण सड़क हादसे में पिकप चालक समेत तीन लोगो की मौत हो गयी जबकि में डाले पर सवार 15 लोग घायल हुए जिनमे से तीन की मौत अस्पताल भेजे जाते समय रास्ते में हो गई जबकी आठ की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिनमे से कुछ को लखनऊ रिफर किया गया है । सड़क हादसा ट्रेक्टर ट्राली के अचानक ट्राली का कुंडा निकल जाने की वजह से तब हुआ जब पीछे से आ रहा पिकप डाला अनियंत्रित होकर आकर उसे पीछे से टकरा गया। हादसे में पिकप के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया की टड़ियावां थाना अंतर्गत हरदोई सीतापुर मार्ग पर जगरौली मोड़ एवं कालाआम बगिया के बीच स्थित धर्मकांटा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और पिकअप डाले की भिड़ंत में डाले में सवार लोगो में लगभग 15 लोग घायल हो गए। टक्कर उस समय हुई जब ट्राली ट्रेक्टर से अचानक से कुंडा निकल जाने की वजह से अलग हो गयी और पीछे से आ रहा पिकप डाला उससे टकरा गया। मृतकों में पिकप चालक इजहार भी शामिल है। घायल और मृतक इटौली एक बरात में आये थे और वहा से अपने गांव वापस आने के लिए इस डाले में सवार हो गए थे।
घायलों को पुलिस जीप से जिला अस्पताल भेजा गया। जिनमें तीन की मौत अस्पताल पहुंचते से पूर्व हो गयी। वहीं सड़क हादसे में 8 अन्य सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मृतकों में पिकप चालक इजहार , विजयपाल की पत्नी और कल्लू शामिल है जबकि आठ लोग गंभीर हालत में है।
वार्ता