पुलिस मुठभेड़ में गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने चलते ऑटो में सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2021-02-27 07:09 GMT

हापुड़। दिन निकलते ही बदमाशों के साथ हुई आमने-सामने की भिड़ंत में पुलिस ने चलते ऑटो में सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से मुकाबला करते हुए एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल हुए पुलिसकर्मियों व बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिसकर्मियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

शनिवार को हापुड़ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में हापुड कोतवाली पुलिस सवेरे के समय क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इस दौरान बदमाशों के आने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। सामने से आए ऑटो को पुलिस ने चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन ऑटो के भीतर बैठे बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। इस दौरान एसआई रामसमझ व कांस्टेबल गजेंद्र सिंह घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी मुकाबले में 3 बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। जमीन पर ़पडे तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों ने 2 दिन पूर्व एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की रात को नोएडा से डयूटी समाप्त करने के बाद लौट रही एक महिला का ऑटो में सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। तीन युवक अपहरण कर महिला को लेकर गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र तक आ गए। इसके बाद उन तीनों ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को हाईवे के पास गांव गालंद के बाहर छोड़ कर भाग गए। बताया जाता है कि सर्द और अंधेरी रात में अकेली युवती कई किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ती रही, जो पैदल ही मसूरी थाने तक पहुंच गई। घटना को लेकर पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उसके बाद मामला हापुड़ जिले का बताकर महिला को थाने से टरका दिया गया।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला लगभग पौने नौ बजे गाजियाबाद के एक मॉल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपनी किसी सहेली के साथ सम्राट चैक विजय नगर तक पहुंची थी। जहां से वह लालकुआं गाजियाबाद से जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो लालकुआं से नीचे जाना था, लेकिन पहले से युवती को बीच में लेकर बैठे बदमाश उसका अपहरण कर उसे मसूरी बॉर्डर के पास एक रजवाहे में ले गए। जहां उसके साथ गैंगरेप कर उसे हाईवे पर ही छोड़कर भाग गए थे।

Tags:    

Similar News