हजारों की नकदी के साथ तीन जुआरी गिरफ्तार
मेहनत करके कमाने के बजाए ताश के पत्तों में रोजी रोटी तलाश रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है
मुजफ्फरनगर। मेहनत करके कमाने के बजाए ताश के पत्तों में रोजी रोटी तलाश रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जुआरियों के पास से हजारों रूपये की नकदी बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को आगे बढाते हुए जनपद की भोपा पुलिस के एसआई योगेन्द्र सिंह पंवार व हैड कांस्टेबिल विनोद कुमार और कांस्टेबिल शैलेन्द्र भाटी व नितिन कुमार ने गश्त के दौरान गांव रूडकली में दिन निकलते ही जुआ खेलने में व्यस्त हुए तीन जुआरियों को मुखबिर से मिली सूचना के बाद दबोच लिया। तलाशी लिये जाने पर तीनों के कब्जे से 7600 रूपये व ताश के पत्ते बरामद हुए।
पकडे गये जुआरियों ने अपने नाम रूडकली तालाबअली निवासी वाजिद पुत्र फारुक अली, रूडकली फतेहअली निवासी अमीर हसन पुत्र नाजर हसन व रियासत पुत्र हसन अली बताये। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों जुआरियों को जेल भेज दिया है।