डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के एसओजी और बक्सा थाने की पुलिस ने डकैती व लूट की योजना बनाते समय पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
इन बदमाशो के टारगेट पर जहां जौनपुर और वारणसी के दो आभूषण व्यापारी थे वही नोयडा गौतमबुध्द नगर में अपने दोस्त की बेवफा प्रेमिका को मौत की नींद सुलाने की योजना थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने आज यहां कहा कि बक्शा थाने की पुलिस और एसओजी टीम अपराधियों की तलास में नौपेड़वा बाजार में थी। इसी समय मुखवीर से सूचना मिली कि महिमापुर गांव में मुंशीलाल मौर्या के घर के पीछे कुछ बदमाश भारी मात्रा में असलहों से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने तीन बदमाशो लालचंद्र हरिजन,सौरभ गुप्ता तथा निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। तलाशी में दो तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, दो बाइक और पांच हजार रूपये बरामद हुये।
बदमाशों ने बताया कि इन लोगो की योजना बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को लूटना था, उसके बाद वाराणसी के फूलपुर बाजार में स्थित एक सोने चांदी के प्रतिष्ठान पर डकैती,बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ की शराब की दुकान पर धावा बोलने की योजना थी। उसके बाद नोयडा में रह रहे इन बदमाशो के एक दोस्त की प्रेमिका से अनबन होने के कारण उसकी हत्या की योजना थी।
गिरफ्तार बदमाशो में लालचंद्र पर एसपी जौनपुर ने 25 हजार रूपये इनाम घोषित किया था। इसके ऊपर जिले में कुल नौ अपराधिक मुकदमें दर्ज है। इतने ही मुकदमें सौरभ गुप्ता पर भी है, जबकि निलेश पर मात्र दो केस है।