एनकाउंटर में घायल बदमाश समेत तीन अरेस्ट- मिले चोरी के वाहन

पलक झपकते ही वाहन और ई-रिक्शा की बैटरी को चोरी कर फरार हो जाने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान..

Update: 2023-11-29 05:33 GMT

मुजफ्फरनगर। पलक झपकते ही वाहन और ई-रिक्शा की बैटरी को चोरी कर फरार हो जाने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस का मुकाबला करते हुए गोली चलाने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई तीन कार और दर्जनों बैटरियां बरामद की गई है।


बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की मंसूरपुर पुलिस जिस समय थाना अध्यक्ष अखिल चौधरी की अगुवाई में इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर गस्त करती हुई घूम रही थी तो मुखबिर के जरिए शाहपुर -मंसूरपुर रोड पर मुबारकपुर जाने वाले रास्ते पर बदमाशों के होने की जानकारी प्राप्त हुई।


मंसूरपुर पुलिस की टीम में शामिल उप निरीक्षक सोम प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल नितिन, हेड कांस्टेबल विकास हूण, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल कैलाश कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल सोमवीर सिंह, एसओजी के हेड कांस्टेबल ब्रह्म प्रकाश, एसओजी के हेड कांस्टेबल विक्रांत, एसओजी के हेड कांस्टेबल गुरुग्राम, एसओजी के हेड कांस्टेबल सुहेल, एसओजी के हेड कांस्टेबल अमित तथा एसओजी के कांस्टेबल ललित ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।


जैसे ही पुलिस को बदमाश आते हुए दिखाई दिए वैसे ही पुलिस ने चेकिंग के लिए उन्हें रोकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश अपनी गाड़ी रोकने के बजाय पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया। लेकिन जब बदमाश लगातार पुलिस दल पर गोली चलाते हुए वहां से भगाने के प्रयासों में लग रहे तो पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई। जिनमें से एक गोली शहजाद उर्फ़ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के पैर में जाकर लगी। जिसके चलते वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने कांबिंग करते हुए घायल हुए शहजाद के साथी शादाब पुत्र अखिल निवासी खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर तथा इरफान उर्फ काला पुत्र रमजान निवासी खादर वाला कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, 32 बोर के दो तमंचे तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने बदमाशों की निशान देही पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई चार ई रिक्शा बैटरी, अन्य स्थानों से चोरी की गई 14 ई रिक्शा बैटरी के अलावा फर्जी नंबर प्लेट लगी एक बोलेरो पिकअप, एक सेंट्रो कार तथा एक ईको कार बरामद की है।

पुलिस ने घायल हुए शहजाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में शहजाद उर्फ काला का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास मिला है। इसके खिलाफ विभिन्न स्थानों में सोलह मुकदमे दर्ज है। शादात शादाब के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज मिले हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने में लगी हुई है कि उनसे बरामद की गई बैटरियां कहां-कहां से चोरी की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News