नोट छापने का कारखाना लगाने वाली महिला समेत तीन गिरफ्तार
कब्जे से 83 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ, रुपए छापने के उपकरण 3 मोबाइल तथा बोलेरो कार बरामद की गई है।
सहारनपुर। भारतीय रिजर्व बैंक की तरह अपना ही नोट छापने का कारखाना लगाकर उसमें छपे नकली नोटों की बाजार में आपूर्ति करने वाली महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 83 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ, रुपए छापने के उपकरण 3 मोबाइल तथा बोलेरो कार बरामद की गई है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन तारडा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस ने नोटों का कारखाना लगाकर नकली नोटों की आपूर्ति करने वाले गेम का पर्दाफाश किया है। थाना मिर्जापुर प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में माता शाकुंभरी देवी पर चल रहे नवरात्र मेले लगाई गई डियूटी के दौरान अतिरिक्त निरीक्षक क्षितिज कुमार, एसएसआई सुनील कुमार शर्मा, एसआई असगर अली एंव एसआई सतेंद्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर मेले में जाली नोट चलाने आई एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने पकड़े आरोपियों के कब्जे से करीब 83 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ नोट छापने के उपकरण व तीन मोबाईल के अलावा एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम सोमपाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम न्यामतपुर थाना देवबंद व रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र रतिराम गुर्जर व किरण पत्नी रवि उर्फ रविन्द्र निवासीगण जंधेड़ा थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी मनोहरपुर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।