ADGP को धमकी मामला- केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR

अवैध खनन घोटाला मामले की जांच के दौरान धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

Update: 2024-11-05 12:21 GMT

बेंगलुरु। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी के खिलाफ पुलिस स्टेशन पर FIR दर्ज की गई है। केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे पर पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को अवैध खनन घोटाला मामले की जांच के दौरान धमकी देने का आरोप है।

मंगलवार को बेंगलुरु के संजय नगर स्थित पुलिस स्टेशन में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी और उनके बेटे निखिल के खिलाफ कर्नाटक पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एम चंद्रशेखर को अवैध खनन घोटाला मामले की जांच के दौरान धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

मंगलवार को बेंगलुरु के संजय नगर पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी और उनके बेटे निखिल ने अवैध खनन घोटाला मामले की जांच में बाधा डालने की कोशिश की है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष- 2006 से लेकर वर्ष- 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एचडी कुमार स्वामी पर 550 एकड़ खनन जमीन को पट्टे पर गैर कानूनी तरीके से मंजूरी देने का आरोप है।Full View

Tags:    

Similar News