क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगे थे हजारों रूपये- साइबर हेल्प सेंटर ने दिलाये वापस

पुलिस द्वारा दिलवाई गई ठगी रकम को वापस पाकर पीड़ित का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।;

Update: 2022-09-23 13:51 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल की अगुवाई में साइबर हेल्प सेंटर ने धोखाधडी कर पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 78,400/- रुपयों को वापस कराया है। पुलिस द्वारा दिलवाई गई ठगी रकम को वापस पाकर पीड़ित का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

गौरतलब है कि विनीत त्यागी पुत्र राजपाल त्यागी निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने एसएसपी द्वारा प्रारम्भ किए गए सिंगल विंडो साइबर हैल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर आवेदक के बैंक खाते से 78,400/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में पेयू व टेकनोपेक्ट को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक विनीत त्यागी उपरोक्त के खाते से निकाले गई सम्पूर्ण धनराशि 78,400/- रुपये आज दिनांक 23.09.2022 को पीडित/आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई।

Tags:    

Similar News