लूट की घटनाओ को अंजाम देने वालों ने चखा पुलिस के पीतल का मजा - अरेस्ट
मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 02 लुटेरे बदमशो को गिरफ्तार किया गया
मुज़फ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 02 लुटेरे बदमशो को गिरफ्तार किया गया जिनमे से एक बदमाश पुलिस के पीतल का मजा चख कर घायलवस्था में पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गयी 02 मोटरसाइकिल, लूट में प्रयुक्त 01 अन्य मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मन्सूरपुर रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में आज दिनांक 14.03.2023 को जंगल दुधाखेड़ी जोहरा रोड पर थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 लुटेरे अभियुक्तों अजय पुत्र सुभाष निवासी करडी थाना छपरौली जनपद बागपत एंव वंश छोकर पुत्र ओमवीर निवासी नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है जिनमे से एक बदमाश अजय पुलिस के पीतल का मजा चख कर घायलवस्था में पकड़ा गया है।
गिरफ्तार बदमशों द्वारा थाना मन्सूरपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बनध में थाना मन्सूरपुर पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा थाना क्षेत्र रतनपुरी से भी मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर भी लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दोनों बदमशों को गिरफ्तार कर उक्त दोनों लूट की घटनाओं का खुलासा किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गयी 02 मोटरसाइकिल, टीवीएस स्टार स्पोर्ट DL 8S BC 3249 (मु0अ0स0-60/23 धारा-392 भादवि थाना मन्सूरपुर से सम्बन्धित), स्पलेण्डर UP 12 BK3413 (मु0अ0स0-40/23 धारा-392 भादवि थाना रतनपुरी से सम्बन्धित) लूट में प्रयुक्त 01 अन्य मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है।
इन लूटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर महेन्द्र गौतम, राकेश गौतम, हेड कॉन्स्टेबल अमित चौधरी, कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिंह व मोहित थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।