कार चोरी कर नेपाल में बेचने वाले का मुठभेड़ में पुलिस ने किया ऐसा हाल

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की।;

Update: 2025-02-13 09:49 GMT

कानपुर। गाड़ी चोरी करने के बाद पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर बेचने वाले बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में चली पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया है। अरेस्ट किए गए बदमाश को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को कानपुर पुलिस ने गुजैनी में कार चोरी करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की।

लेकिन इस दौरान फायरिंग करते हुए मौके से भाग रहे बदमाश का पुलिस ने मुकाबला करते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो वह बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी पहचान हरदोई के रहने वाले सौरभ राठौड़ उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने मुठभेड़ की बाबत दी गई जानकारी में बताया है कि साढ थाना क्षेत्र के वीरान खेड़ा गाजीपुर के रहने वाले अरिमर्दन सिंह की ईको कार गुजैनी के तात्या टोपे नगर से 3 जनवरी 2025 को चोरी हो गई थी।

उन्होंने बताया कि त्रिनेत्र के तकरीबन 150 सीसी टीवी जब देखे गए तो ग्राम दीननगर हरदोई निवासी सौरभ राठौड़ उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू और उसका साथी मंगल गाड़ी को ले जाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया है कि पकड़ा गया आरोपी कार चोरी करने के बाद उन्हें नेपाल में ले जाकर बेच देता था।Full View

Tags:    

Similar News