चोरो ने मारी बाजी, छह लाख 70 हजार रूपये की चोरी
जलालपुर गांव निवासी बैंक कर्मचारी के बंद मकान से चोरों ने छह लाख 70 हजार रुपये की चोरी कर ली है;
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बैंक कर्मचारी के घर से चोरों ने छह लाख 70 हजार रूपये चुरा लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जलालपुर गांव निवासी बैंक कर्मचारी अमरेश कुमार शुक्ला के बंद मकान से चोरों ने छह लाख 70 हजार रुपये की चोरी कर ली है। घटना के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। आज सुबह जब अमरेश कुमार घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला।सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वार्ता