मंदिर पर चोरों का धावा-लाखों की मूर्तियां चोरी, चांदी के छत्र भी उड़ाए

जैन मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने भगवान के घर में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।

Update: 2022-09-04 11:56 GMT

ललितपुर। जैन मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने भगवान के घर में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।जैन मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने भगवान के घर में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। मंदिर में घुसे चोर वहां से दर्जनभर से भी अधिक मूर्तियां और चांदी के 4 छत्र उड़ाकर चंपत हो गए। चोरी की इस घटना के बाद इलाके के जैन समुदाय के लोगों के बीच अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त हो गया। मंदिर में चोरी की वारदात की घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और श्रद्धालुओं को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

मंडावरा तहसील क्षेत्र के थाना नाराहट इलाके के गांव पारोली स्थित जैन मंदिर में बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। मंदिर में घुसे चोर वहां से 13 छोटी एवं तीन बड़ी मूर्तियों को चोरी कर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश तकरीबन आधा किलो वजन के चार चांदी के छत्र भी लेकर फरार हो गए।

रविवार की सवेरे रोजाना की तरह जब मंदिर के पुजारी रमेश कुमार जैन पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्हें मंदिर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। पुजारी ने मंदिर प्रबंधन को तुरंत मामले की जानकारी दी। मंदिर के दरवाजे टूटे देखकर मंदिर प्रबंधन के लोग हक्का-बक्का रह गए। मंदिर के भीतर जब प्रवेश किया गया तो एक पर स्थापित एक वेदी की 13 छोटी मूर्तियां तथा तीन बड़ी मूर्तियां सिंहासन से गायब मिली ।

पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी खुद फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

उन्होंने बताया है कि घटना की जांच पड़ताल के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। एफएसएल टीम, फॉरेंसिक जांच और सर्विलांस टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।

Tags:    

Similar News