मंदिर के भीतर पुजारी का जला शव मिलने से मचा हड़कंप- जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2023-04-09 05:32 GMT

हापुड। मंदिर के भीतर रहते हुए पूजा पाठ करने वाले पुजारी का जली हुई अवस्था में शव मिलने से गांव और इलाके में सनसनी सी फैल गई‌। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव देहात के शिव मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करने वाले पुजारी का शव जली अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया पुजारी की जलकर मौत हो जाने की जानकारी उस समय मिली जब सवेरे के समय गांव के श्रद्धालु रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे। पुजारी का जला शव मंदिर में पड़ा होने की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोगों का मंदिर पर जमावड़ा लग गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिलखुवा पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए पुजारी के जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पुजारी की जलकर मौत होने का कारण गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से लगी आग की चपेट में आकर पुजारी की मौत होना मान रही है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय पुजारी इंद्रनाथ उर्फ छोटू उत्तराखंड के चमोली जनपद का रहने वाला था और पिछले काफी समय से गांव के मंदिर में रहकर पूजा पाठ करने का काम कर रहा था।

Tags:    

Similar News