हाईवे पर मुफ्त की दारू लूटने को मची भगदड- पुलिस ने ऐसे की सुरक्षा

शराब लादकर ले जा रही डीसीएम विक्रमजोत कस्बे के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।;

Update: 2022-07-12 11:19 GMT

हरैया। अयोध्या-गोरखपुर हाईवे से होती हुई शराब लादकर ले जा रही डीसीएम विक्रमजोत कस्बे के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई। इस बीच सड़क पर बिखरी दारू को लूटने के लिए आसपास के लोगों में होड़ मच गई। एक दूसरे से ज्यादा दारू समेट कर ले जाने के चक्कर में लोग आपस में ही भिड भी गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरी दारू की सुरक्षा करते हुए उसके नीचे दबे चालक एवं परिचालक को बाहर निकालकर गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मंगलवार की सवेरे एक डीसीएम लखनऊ से अंग्रेजी शराब की पेटियां लादकर गोरखपुर की तरफ जा रही थी। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही शराब लदी डीसीएम सवेरे के समय जब गोरखपुर-अयोध्या हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे के पास स्थित ढाबे के सामने पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होकर डीसीएम डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गईं। इस हादसे में डीसीएम चालक और परिचालक पेंटियों के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच लोगों को जब सड़क पर पलटी डीसीएम के भीतर दारू होने का पता चला तो वह चालक और परिचालक की जान बचाने के बजाय सडक पर पडी पेटियों में भरी दारू की बोतले लूटने को भगदड़ मच गई। अनेक लोग एक दूसरे से ज्यादा दारू समेटकर ले जाने के चक्कर में आपस में ही उलझ गए।

सूचना पाकर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और डीसीएम के मलबे के नीचे दबे चालक और परिचालक को जेसीबी की मदद से नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बाद में सड़क पर बिखरी दारू की सुरक्षा करते में दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम को हटवाकर रास्ता सुचारू किया।

Tags:    

Similar News