रंजिश था हत्या का कारण- सुपारी देकर कराया था कत्ल

एसपी बागपत अभिषेक सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य कर रही है।

Update: 2021-03-15 13:33 GMT

बागपत। एसपी बागपत अभिषेक सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज वृद्ध हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

जानकारी के अनुसार विगत 9 मार्च को बागपत के थाना चांदीनगर के ग्राम चमरावल निवासी निशांत त्यागी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके 70 वर्षीय पिता रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोनू, गौरव, आशु पुत्रगण रविदत्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।

इस मामले में आज सुबह के समय थाना चांदीनगर पुलिस ने ग्राम पिलाना रोड सांकलपुटठी तिराहे से इस मामले के आरोपी कुशलपाल पुत्र ब्रह्मसिंह को हिरासत में ले लिया। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि मृृतक रामबीर के पुत्र निशांत ने तीन वर्ष पूर्व नामजद आरोपी मोनू, आशु, गौरव व उनके पिता रविदत्त से लगभग आठ लाख रुपये उधार लिये थे। उक्त रुपयों को रामवीर व निशांत वापिस नहीं कर रहे थे। इसी कारण दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते मोनू पक्ष ने उससे व अरूण लुहारी से संपर्क किया और रामबीर की हत्या करने के लिए कहा था। इसके बदले में उन्होंने कुशलपाल का उपचार कराने व उसके परिवार की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया था। इसी के चलते कुशलपाल, अरूण लुहारी व उनके एक अन्य साथी ने रामबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रविदत्त ने मुखबिरी की थी और रामबीर की पहचान भी उसने ही कराई थी। योजना के अनुसार मोनू, गौरव, आशु पूर्व में दर्ज मुकदमों के मामले में रामबीर की हत्या से कुछ दिन पूर्व ही जेल चले गये थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, 2 कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।




 




 


Tags:    

Similar News