खालापार में हुई चोरी का खुलासा- चोरी हुए माल के साथ शातिर गिरफ्तार

पीड़ित द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की गई थी।

Update: 2024-06-10 10:36 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना शहर कोतवाली पुलिस ने खालापुर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए शातिर के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी, मोबाइल, चार्जर, दो आईफोन तथा सफेद एवं पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं।

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राशिद पुत्र रियाज के यहां 27 मई को बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की गई थी।


एसपी सिटी ने बताया है कि चोरी की बाबत मुकदमा दर्ज करने के बाद शहर कोतवाली पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार ब्योम बिंदल के नेतृत्व में चोरी की घटना का खुलासा करने में जुट गई थी।

एसपी सिटी ने बताया है कि सोमवार को थाना शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मेरठ रोड पर वाल्मीकि बस्ती वाली गली में दबिश देते हुए उप निरीक्षक रमित कुमार, हेड कांस्टेबल हाशिम रजा, हेड कांस्टेबल बकार तथा कांस्टेबल कपिल कुमार की टीम ने थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला खालापार बबली के बर्फ़ खाने के सामने गली में रहने वाले कैफ पुत्र रशीद को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए चोर के कब्जे से रशीद के घर से चोरी हुए सामान में शामिल।40,000/- रुपये नगद, 1 मोबाइल सैमसंग गलेक्सी जैड, 02 आई फोन मोबाईल, 02 मोबाईल ओप्पो कम्पनी मय चार्जर, 02 ईयरबर्डस, 01 मटरमाला पीली धातु, 01 गले का हार पीली धातु। 01 टीका पीली धातु, 02 कान की चैन पीली धातु, 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 02 अगूँठी पीली धातु, 01 कान की बाली पीली धातु, 01 चैन पीली व सफेद धातु, 04 अगूँठी सफेद धातु, 01 ब्रेसलेट सफेद धातु, 01 गले की चैन सफेद धातु बरामद की है।

एचपी सिटी ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर कैफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि मै, राशिद पुत्र रियाज़ निवासी म0न0 992 हड्डी गोदाम फिरदौस मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर के मकान के पास ही किराये पर रहता था तथा दिनांक 26/27.06.2024 की रात्रि में ही मैंने, राशिद उपरोक्त के मकान में घुसकर अलमारी में रखे करीब 70,000 रुपये, सोने व चाँदी के आभूषण तथा 02 मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिये थे और मुझसे जो 01 मोबाइल सैमसंग गलेक्सी जैड फोल्ड 03 व 02 मोबाइल आई फोन बरामद हुये है, ये मोबाइल फ़ोन भी चोरी के है। इन चोरी किये गए जेवरात व मोबाईल फोन को बेचने के लिये जा रहा था कि आपने मुझे पकड लिया। चोरी किये गए 70,000 रुपये व जेवरात को लेकर मे बड़े-बड़े होटलों में ठहरता था। आरोपी ने बताया है कि जिसमें कुछ रूपये मुझसे खर्च हो गए है तथा कुछ जेवरात मैनें चलते-फिरते लोगो को बेच दिए।

Tags:    

Similar News