चोरी का खुलासा: चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक की बरामद

थाना बाबरी पुलिस द्वारा घटना में लिप्त अज्ञात चोर की तलाश की जा रही थी ।;

Update: 2025-02-16 12:04 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुये चोरी की घटना में लिप्त 03 चोर गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया, कब्जे से चोरी की हुयी 1 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनाँक 08.02.2025 को वादी शौकत पुत्र जहूर निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा अपनी स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर तहरीर दी थी । घटना के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । थाना बाबरी पुलिस द्वारा घटना में लिप्त अज्ञात चोर की तलाश की जा रही थी ।

थाना बाबरी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 चोर को गिरफ्तार किया गया व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की हुयी मोटरसाइकिल बरामद हुई है । अरेस्ट किए आरोपियों का नाम अजय पुत्र नरेश निवासी ग्राम दुल्हैडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र नरेश निवासी ग्राम दुल्हैडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर और विशू पुत्र हरवीर निवासी ग्राम दुल्हैडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर है।Full View

Tags:    

Similar News