बैंक से 50 हजार लेकर भागा युवक पुलिस को देख छत से कूदा- हो गई मौत

एक महिला का खुद को पति बताकर 50 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हुए युवक को जब पुलिस दबिश देकर पकड़ने को पहुंची

Update: 2022-09-02 09:51 GMT

अमेठी। बैंक ऑफ बडौदा की शाखा में एक महिला का खुद को पति बताकर 50 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हुए युवक को जब पुलिस दबिश देकर पकड़ने को पहुंची तो वह मकान की छत से नीचे कूद गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की मौत हो गई है। उधर पुलिस ने छत से कूदे युवक की अलमारी के अंदर से बैंक से उड़ाए गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

दरअसल गौरीगंज की बैंक ऑफ बडौदा स्थित शाखा में गुरुवार को एक महिला अपने खाते से पैसे निकालने के लिए पहुंची थी। कागजी कार्रवाई में देर लगती हुई देखकर जैसे ही महिला इधर-उधर हुई, वैसे ही वहां पर मौजूद युवक दिनेश मिश्र ने आवाज लगते ही खुद को महिला का पति बता दिया और कैशियर के हाथों 50000 रूपये की नकदी हासिल कर ली।

उधर काफी देर तक जब महिला को अपना नाम सुनाई नहीं दिया तो वह कैशियर के पास पहुंची, जहां उसने रुपए नहीं मिलने की शिकायत की। महिला की शिकायत के बाद बैंक में हंगामा खड़ा हो गया। मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें युवक की पहचान सुल्तानपुर के धम्मौर निवासी दिनेश मिश्र के रूप में हुई। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर जब बीती रात पुलिस आरोपी के मकान पर दबिश देने के लिए पहुंची तो वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अपने मकान की दूसरी मंजिल से ही नीचे कूद गया।

जमीन पर गिरे दिनेश को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में ले जाया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस ने दिनेश के मकान की तलाशी के दौरान अलमारी के भीतर से मिले रुपए अपने कब्जे में कर लिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि बैंक कैशियर की शिकायत एवं सीसी कैमरे की फुटेज से हुई पहचान पर पुलिस आरोपी के घर छापा मार कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान आरोपी की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से छूटकर मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से नीचे कूद पड़ा। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News