युवक ने टक्कर मार सिपाही को कार की बोनट पर लटकाकर खूब घुमाया
चेकिंग के दौरान रोका गया तो बेलगाम युवक ने कार रोकने के बजाय चेकिंग कर रहे ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी।
गाजियाबाद। सीट बेल्ट के बगैर दोस्तों के संग कार में सवार चालक को जब चेकिंग के दौरान रोका गया तो बेलगाम युवक ने कार रोकने के बजाय चेकिंग कर रहे ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। जिससे कांस्टेबल कार की बोनट पर जा गिरा। चालक ने कार रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी। बाद में बाइक से टकराने के बाद जब कार रुकी तो सिपाही की जान किसी तरह से बच सकी। पुलिस ने बेलगाम युवक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव, हेड कांस्टेबल अंकित कुमार यादव, प्रेमपाल एवं सुनील कुमार इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा माल कट पर आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हाईवे से होते हुए शहर में प्रवेश कर रही हरियाणा नंबर की टाटा अल्टरोज कार को रुकने का इशारा किया गया। कार के चालक ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। ड्राइवर के अलावा कार में दो अन्य लोग भी सवार थे। हेड कांस्टेबल अंकित कुमार यादव ने जैसे ही ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो उसने कार की स्पीड बढ़ाते हुए सिपाही को टक्कर मार दी।
इस हादसे में हेड कांस्टेबल अंकित कार की बोनट के ऊपर जाकर गिरा। इसके बाद ड्राइवर कार को लेकर नेशनल हाईवे की सर्विस लेन की तरफ भाग निकला। इस दौरान सिपाही कार के बोनट पर लटके हुए तकरीबन 2 किलोमीटर तक लगातार बचाने की गुहार लगाता रहा। अंत में यह कार जब एक बाइक से टकराई, तब कहीं जाकर कार रूक सकती। इसी बीच पीछे से आ रही पुलिस ने कार की बोनट पर कांस्टेबल को टांग कर वाहन दौड़ाने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके 2 साथी मौके से भाग निकले हैं।