गिर रही गाज- फिर भी लापरवाही से नहीं आ रहे बाज- दरोगा समेत 3 सस्पेंड

मकान गिरने के इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।;

Update: 2023-10-01 05:10 GMT

गाजियाबाद। अपने काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों पर लगातार गाज गिर रही है। बावजूद इसके पुलिसकर्मी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो जाने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए गए हैं।

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर इलाके में 23 सितंबर को हुए हादसे के सिलसिले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज एवं दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस हादसे में अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से मकान समेत दो दुकान जमीदोंज हो गए थे।

इसके अलावा कई अन्य मकानों में भी इस धमाके की चपेट में आकर दरार आ गई थी। अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के चलते अभी तक छह लोगों की जान जा चुकी है। मकान गिरने के इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि चौकी इंचार्ज की मूक सहमति के चलते ही यह अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिसके चलते 23 सितंबर को एक बड़ा हादसा हुआ और इसमें 6 लोगों की जान चली गई है।

Full View



Tags:    

Similar News