ब्यूटी पार्लर की आढ़ में हो रहा गलत काम का उठा पर्दा- पकड़ी गयी युवतियां

ब्यूटी पार्लर की आड़ में लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर उनसे रकम ऐंठने वाले गिरोह का पर्दा उठा दिया है।

Update: 2022-09-18 09:03 GMT

गाजियाबाद। थाना गाजियाबाद पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर उनसे रकम ऐंठने वाले गिरोह का पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने तीन युवतियों को छापेमारी कर अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

थाना विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम कर रही युवतियां लोगों को फंसाकर उनके पैसे ऐंठने का कार्य कर रही है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में छापेमारी कर वहां से तीन युवतियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चार पारदर्शी डिब्बे, तीन मोबाइल फोन, तीन वेब कैमरा, दो आधार कार्ड, दो चेक बुक, दो पैन कार्ड, दो लैपटॉप बरामद किये हैं। छापेमारी के दौरान ब्यूटी पार्लर संचालिका और सरगना युवक फरार थे। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई युवतियां वीडियो कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो कॉल कर उन्हें देखते हुए उनकी फोटो क्ल्कि कर लेती थी। इसके बाद वह उनके पैसों ऐंठने का काम करती थी। पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की गई आरोपियों के दो खातों से 13 लाख रूपये की ट्रांजेक्शन मिल चुकी है। पुलिस ने बैंक शाखाओं से विस्तृत जानकारी मांगी, जिसके बाद पता चल पायेगा कि कितने रूपयों को ऐंठने का काम किया था।

Tags:    

Similar News