पेट्रोलिंग के दौरान अनियंत्रित हुई गाड़ी पलटी- चौकी इंचार्ज की मौत

पेट्रोलिंग के दौरान अनियंत्रित हुई गाड़ी के पलट जाने के हादसे में चौकी इंचार्ज की दुखद मौत हो गई है।;

Update: 2025-02-12 11:24 GMT

रायबरेली। पेट्रोलिंग के दौरान अनियंत्रित हुई गाड़ी के पलट जाने के हादसे में चौकी इंचार्ज की दुखद मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में एक पुलिसकर्मी के अलावा दो आरोपी शामिल है।

जनपद के खीरों थाना क्षेत्र की चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चमन सिंह अपने हमराही जितेंद्र के साथ दो संदिग्ध उदय एवं सूर्यभान को गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे।


इस दौरान अनियंत्रित हुई पुलिस की गाड़ी सड़क पर पलट गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर चमन सिंह को गंभीर चोटें आई तथा एक अन्य पुलिस कर्मी एवं गिरफ्तार करके लाए जा रहे दोनों आरोपी इस हादसे में घायल हो गए।

चारों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय चमन सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई है। जितेंद्र को गंभीर हालत के चलते ड्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की बाबत मृतक सब इंस्पेक्टर चमन सिंह के परिजनों को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब मामले की जांच में जुट गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News