खलियान जाने की बात कहकर निकला आदिवासी सवेरे मिला लहूलुहान
एसपी द्वारा मामले की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।;
उमरिया। खलियान में जाने की बात कहकर निकले आदिवासी का घर के नजदीक रक्त रंजित शव बरामद होने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। आदिवासी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की सहायता से मामले की छानबीन करते हुए आदिवासी की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला माना जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव चंदवार में रहने वाला आदिवासी विजय पुत्र रूरु बेगा मंगलवार की देर रात अपने घर से खलियान में जाने की बात कहकर निकला था।
ट्रैक्टर आदि चलाकर अपनी और परिवार की गुजर बसर करने वाला 28 वर्षीय विजय जब सवेरे के समय घर नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजन उसकी तलाश करते हुए खलियान तक पहुंचे, लेकिन वहां पर उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। जिस समय परिजन विजय को खोजते हुए फिर रहे थे तो घर के समीप ही वह लहूलुहान हालत में मदद पड़ा हुआ मिला। विजय का शव मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा और एसडीओपी एवं थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
एसपी द्वारा मामले की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक विजय के सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। युवक की लहूलुहान हालत को देखते हुए उसकी हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि हत्यारोपी ने विजय के सिर और अन्य शरीर पर किसी धारदार वस्तु से प्रहार किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास