छुक छुक चली तबादला एक्सप्रेस- किये PPS के ट्रांसफर- इन्हें भेजा....
पीएसी गोरखपुर में तैनात पीपीएस संजय सिंह का ट्रांसफर बस्ती के लिए किया गया है।;
लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त को अब गोरखपुर भेजा गया है।
डीजीपी मुख्यालय की ओर से शनिवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत सात पीपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें यहां से वहां भेजा गया है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात पीपीएस अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद में तैनात किया गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को ट्रांसफर करके अब गोरखपुर में तैनाती दी गई है।
पीपीएस दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से हटाकर गोरखपुर भेजा गया है। उधर गोरखपुर में तैनात पीपीएस नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में भेजकर सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा बनाया गया है।
मुरादाबाद रेलवे में तैनात पीपीएस देवी दयाल को गोरखपुर में एसपी एलआईयू के पद पर तैनाती दी गई है। पीटीसी सीतापुर में तैनात अनिल कुमार वर्मा का रेलवे में तबादला करते हुए उन्हें मुरादाबाद भेजा गया है। पीएसी गोरखपुर में तैनात पीपीएस संजय सिंह का ट्रांसफर बस्ती के लिए किया गया है।