ज्वैलर्स का शटर काटते पकड़ा गया चोर निकला प्रधान पति- फ्लाइट से....

इस दौरान चंद्रभान के दो साथी मुरलीधर शर्मा और उदय राज सिंह मौके से फरार हो गए।;

Update: 2025-03-05 09:31 GMT
ज्वैलर्स का शटर काटते पकड़ा गया चोर निकला प्रधान पति- फ्लाइट से....
  • whatsapp icon

कानपुर। ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के लिए शटर काटते हुए पब्लिक द्वारा पकड़ा गया चोर प्रधान पति निकला है। मुठभेड़ में पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया चोर मुंबई से फ्लाइट में सवार होकर अपने साथियों के साथ ज्वेलर्स के यहां चोरी करने पहुंचा था।   

महानगर के कलेक्टर गंज इलाके में स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के लिए तीन चोर मौके पर पहुंचे थे, जिस समय चोर ज्वेलर्स की दुकान का शटर काट रहे थे तो उसी समय हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग जाग गए। शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोगों को अपनी तरफ आता देखकर शटर काट रहे तीनों चोर मौके से भाग खड़े हुए‌

पीछा कर रही भीड़ ने एक चोर को दौड़ धूप कर पकड़ लिया। पूछताछ किए जाने पर वह प्रधान पति चंद्रभान पटेल निकला। इस दौरान चंद्रभान के दो साथी मुरलीधर शर्मा और उदय राज सिंह मौके से फरार हो गए।   

घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मौके से फरार हुए चोरों की तलाश में घेराबंदी की। एक स्थान पर दोनों चोर पुलिस के हाथ लग गए, पुलिस ने जब दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो वह पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे मुरलीधर शर्मा पर जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि तीसरे उदय राज सिंह का धैर्य जवाब दे दिया और उसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़ा गया मुरलीधर शर्मा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला निकला है। जबकि उदयराज सिंह और चंद्रभान जौनपुर के रहने वाले हैं। चंद्रभान की पत्नी प्रधान है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि ग्राम प्रधान पति ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने के लिए अपने दो साथियों के साथ मुंबई से फ्लाइट में सवार होकर कानपुर पहुंचा था और यहां एक लग्जरी होटल में रुकने के बाद उसने कारोबारी बनकर ज्वेलर्स की दुकान की बाकायदा रेकी की थी।Full View

Tags:    

Similar News