24 घंटे में चोरी का अनावरण-साथी के साथ भतीजे ने ही की थी लाखों की चोरी
बड़े मामले का अनावरण करते हुए चोरी के आरोपी भतीजे और उसके साथी को लाखों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बचन सिंह कॉलोनी में लक्ष्मी पत्नी बबलू के घर में हुई चोरी की वारदात पीड़िता के भतीजे ने ही अपने साथी की मदद अंजाम दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के इस बड़े मामले का अनावरण करते हुए चोरी के आरोपी भतीजे और उसके साथी को लाखों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिन 4 मई को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बचन सिंह कॉलोनी निवासी लक्ष्मी पत्नी बबलू ने अपने घर पर बेटी के शादी के लिए जोड़े गए रुपयों के अलमारी के भीतर से चोरी हो जाने की सूचना पुलिस को दी थी। थाना नई मंडी पुलिस ने तत्काल इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी।
आज 5 मई दिन रविवार को थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पचेंडा रोड से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 20 वर्षीय कक्कन उर्फ मनीष पुत्र महिपाल निवासी गली नंबर 9 बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर तथा 19 वर्षीय सूरज पुत्र ललित निवासी गली नंबर 9 बच्चन सिंह कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरों के पास से लक्ष्मी के घर से चोरी किया गया रेडमी मोबाइल, 1 लाख 51 हजार रुपए की नगदी जो लक्ष्मी के घर से इन दोनों द्वारा चोरी की गई थी, को बरामद कर लिया है।
पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार किए गए सूरज पुत्र ललित ने बताया है कि वह पीड़िता महिला लक्ष्मी का भतीजा है और उसने ही अपने साथी मनीष की मदद से चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था।