छात्र को सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली- गेट पर स्टूडेंट ने तोड़ा दम
कॉलेज से बाहर निकल रहे बीबीए के छात्र को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया।
बिजनौर। कॉलेज से बाहर निकल रहे बीबीए के छात्र को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया। जान बचाने को छात्र ने सड़क पर दौड़ भी लगाई लेकिन हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस संबंध में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा करते हुए कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल हत्या के बाद बने तनाव के मददेनजर झालू में पीएसी और पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नूरपुर रोड स्थित कृष्णा कॉलेज में बीबीए का छात्र 20 वर्षीय शामित पुत्र सरबत रोजाना की तरह कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आया था। जब वह कालेज के गेट से बाहर निकल रहा था तो उसी समय पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने छात्र को निशाना बनाते हुए उसके ऊपर गोली दाग दी। दिन दहाडे और सरेआम गोली चलाने वाले हमलावरों से बचने के लिए छात्र ने सड़क पर काफी दूर तक दौड़ भी लगाई। लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ते छात्र को गोली मार दी।
गोली लगने के बावजूद छात्र दौड़ते हुए कालेज के गेट तक पहुंच गया लेकिन वहां पहुंचते ही वह गिर पड़ा और उसका दम निकल गया।
सूचना पर फोर्स के साथ दौडे इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच वीरेंद्र तोमर ने बताया है कि परिजनों की तहरीर पर इस संबंध में एक नामजद आरोपी यश के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। तनाव को देखते हुए छात्र के गृह नगर झालू में पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है। जांच पड़ताल में लगी पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। तकरीबन 1 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में छात्र भागता हुआ नजर आ रहा है। जबकि उसके पीछे एक लड़का अपने मुंह के ऊपर कपड़ा बांधे हुए दौड़ लगा रहा है।