फिर चली तबादला एक्सप्रेस- दो DIG व सात जिलों के बदले कप्तान

तबादला किए गए आईपीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...;

Update: 2025-04-23 04:30 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बार फिर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात के एसपी भी इस फेर बदल में बदल दिए गए हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मंगलवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत ट्रांसफर किए गए आईपीएस अधिकारियों में दो डीआईजी एवं 13 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल है।

झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षकों में भी फेरबदल किया गया है।


सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा को हटा दिया गया। आईपीएस अभिषेक यादव की 3 साल बाद मैन स्ट्रीम में वापसी करते हुए उन्हें पीलीभीत का जिम्मा सौपा गया है। अभिषेक यादव को मथुरा मंदिर में हुई भगदड़ के बाद शासन द्वारा हटा दिया गया था।

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह को अब डीआईजी रेलवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस प्रशांत वर्मा लखनऊ से स्थानांतरित कर अब उन्हें एसपी रेलवे प्रयागराज बनाकर भेजा गया है।

तबादला किए गए आईपीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...

Tags:    

Similar News