घर में घुसकर लूट- मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे को लगी गोली- लूट की नगदी
लुटेरों के कब्जे से अवैध हथियार तथा लूट के रुपए बरामद किए गए हैं।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से अवैध हथियार तथा लूट के रुपए बरामद किए गए हैं।
बुधवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश गुणावत के नेतृत्व में बीती रात वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल गौरव चौधरी, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल राजू, कांस्टेबल अश्वनी शर्मा, कांस्टेबल धर्वेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल रहीस आजम की टीम ने मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र के रोहाना में घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को घायल करके गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम की शामिल लुटेरों के साथ यह मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई, जब पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि रोहाना में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश मिमलाना की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से आने वाले हैं। मुखबिर से मिली इस सूचना के तुरंत बाद गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद मिमलाना की तरफ से आते दिखाई दिए दो व्यक्ति चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर सब पक गए और वह वापस मुड़कर जाने लगे।
पुलिस टीम ने जब उन्हें चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे।
एसपी सिटी ने बताया है कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाशों को फायरिंग कर सरेंडर की चेतावनी दी, परंतु बदमाशों पर जब इस वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर सूक्ष्म फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायल हुए लुटेरों ने अपने नाम विपिन पुत्र सतपाल निवासी गांव बहेड़ी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर तथा शाकिब पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर होना बताए हैं।
एसपी सिटी ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से लूट के 33090 तथा 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के विस्तृत आपराधिक इतिहास की फिलहाल जानकारी प्राप्त की जा रही है।